मामून के वार्ड नंबर 10 के मोहल्ला राधा कृष्ण में बीती रात गाली गलौज का विरोध करने पर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट से तीन लोग घायल हो गए। तरुण शर्मा (28) पुत्र यशपाल शर्मा निवासी मामून वार्ड नंबर 10 ने बताया कि सोमवार रात 9:30 बजे के करीब अपने घर पर थे। उनका पड़ोसी महेंद्रपाल उर्फ काला जिसने कोई नशा किया हुआ था। गली में आकर गालियां निकालने लगा। पिता जसपाल शर्मा ने महेंद्रपाल को गालियां निकालने से रोका, तो उसने हथियार से पिता जसपाल पर हमला कर दिया। इससे उनके मुंह और गर्दन पर चोटें आई। बीच-बचाव में उसका हाथ भी चाकू से कट गया। इस संबंधी थाना मामून कैंट पुलिस को सूचित किया। हाईवे पेट्रोलिग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल में ले जाकर मेडिकल करवाकर थाना मामून कैंट पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं दूसरे पक्ष के महेंद्रपाल ने कहा कि उसने जसपाल व तरुण को गालियां नहीं निकालीं। उन्होंने कहा कि उसने किसी को कोई चाकू नहीं मारा। बल्कि जसपाल व उसके लड़के तरुण ने उससे मारपीट की है। जिससे उसके सिर व हाथ में चोट आई है।
थाना कैंट के प्रभारी नवदीप शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के मेडिकल मिल चुके हैं। जसपाल के गर्दन और मुंह पर चोटें आई हैं। अभी ब्यान देने की स्थिति में नहीं है, उनके बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।