सूर्या वर्कशाप में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में विशेष रूप से जिला ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए। उन्होंने संयुक्त रूप में वर्कशाप के कर्मचारियों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया। ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने बताया कि 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। चालकों को ड्राइविग के दौरान सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने, वाहन की गति पर नियंत्रण रखने, सड़क पार करने और सड़क किनारे पैदल चलने के नियमों के बारे जानकारी दी। मैकेनिक व ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह, हरनाम, किशन, जितेंद्र शर्मा मिकी, मनी रंधावा, गुरदीप सिंह, अश्वनी, राजेंद्र कुमार, समाज सेवक अंकुर बेदी आदि उपस्थित थे।
रोड सेफ्टी सप्ताह के तहत लगाया सेमिनार
संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : रोड सेफ्टी सप्ताह के तहत जुगियाल स्थित टैक्सी स्टैंड में थाना शाहपुरकंडी प्रभारी भारत भूषण सैनी की अध्यक्षता में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस मौके पर सेमिनार में क्षेत्र के टैक्सी ड्राइवरों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान थाना प्रभारी भारत भूषण सैनी ने टैक्सी ड्राइवरों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें। अपनी गाड़ी के कागजात हमेशा पूरे रखें, सीट बेल्ट बांध कर ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी टैक्सी चालक अगर शराब पीकर वाहन चलाएगा तो इससे उसकी अपनी जान को खतरा है। इस मौके पर एसआइ जगदीश कुमार, अश्वनी शर्मा, संदीप सिंह, रिशु, केवल व अन्य उपस्थित थे।