Pathankot City
महाशा शक्ति मंच की ओर से स्थानीय होटल में समागम का आयोजन किया गया। मंच के चीफ आर्गनाइजर वीके नरोटिया, प्रधान भारती मजोत्रा व सरपरस्त विजय कुमार जिलेदार के नेतृत्व में आयोजित समागम में बटाला, धारीवाल, अमृतसर, गुरदासपुर व मुकेरियां सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वीके नरोटिया ने रिपोर्ट पेश की। इसमें निकाय चुनाव के दौरान महाशा बिरादरी को पूरी तरह से नजरअंदाज करने की बात कही गई। नरोटिया ने कहा कि जिले में महाशा बिरादरी बहुसंख्यक है, लेकिन लगभग सभी रानजीतिक पार्टियों ने बिरादरी के नुमाइंदों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया, जिसके लेकर बिरादरी में भारी रोष है। अगर किसी पार्टी ने महाशा बिरादरी के सदस्यों को उम्मीदवार बनाया गया तो उन्हें हरवाने का भी हर संभव प्रयास किया गया। प्रधान भारती मजोत्रा, सरप्रस्त विजय कुमार व शिरोमणि अकाली दल दीनानगर हलके के इंचार्ज रवि मोहन ने कहा कि महाशा बिरादरी राजनीतिक तौर पर बहुत पिछड़ी है। इसे देखते हुए महाशा शक्ति मंच जैसे संगठनों का मजबूत होना जरूरी है। सभी को मिलकर एक मंच पर आना होगा। इस मौके पर पूर्व डीईओ सुरेंद्र कुमार, आस फाउंडेशन के प्रधान अश्वनी कुमार, डाक्टर सूरज, सरपंच चश्मा अश्वनी कुमार, सरपंच सैदोवाल अश्वनी कुमार,प्रिस कलोत्रा, जोगिद्र सिंह धारीवाल, गुलजार सिंह धारीवाल,राज कुमार राजा, मुकेश कौंटा,भवानी से मदन लाल, डाक्टर सोनी, प्रकाश चंद, मास्टर जगरनाथ, आम नेता डाक्टर विनोद कुमार, सोहन लाल, अर्जुन जसवाली, भाजपा नेता सुनीता कुमारी, मास्टर विजय कुमार व विनोद कुमार सुजानपुर आदि मौजूद थे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()