बुधवार रात चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक मोबाइल शॉप से 20 हजार रुपये के मोबाइल एवं कीमती सामान चुरा ले गए।
चोर दुकान में रिपेयर होने के लिये आये दो महंगे फोन, चार नए फोन उड़ा कर ले गये। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीएफएल बल्ब को तोड़ा ।
इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वह दुकान के ताले तोड़ने की बजाये, शटर को ही किसी लोहे की भारी भरकम चीज से बेंड कर दिया। इसके बाद वह दुकान में रखे मोबाइल एवं सामान को उड़ा कर ले गये।
दुकान के मालिक को इस घटना का पता आज सुबह लगा। उसकी ओर से थाना डिवीजन नम्बर-2 पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की फारे¨सक ¨वग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ¨फगर ¨प्रट लिये तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की।