Pathankot City
पठानकोट में नाली में मिला नवजात का शव, पार्षद की सूचना के बाद CCTV कैमरे खंगालने में लगी पुलिस
पठानकोट में मंगलवार को एक नवजात का शव नाली में पड़ा मिला है। इलाके के लोग सुबह अपने-अपने काम से घर से निकले तो शव को देखा। इसके बाद इलाके के पार्षद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इलाके के CCTV कैमरों की मदद से आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटना पठानकोट शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। यहां मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब इलाके के लोगों ने नाली में नवजात बच्चे के शव को पड़े देखा। इसके बाद एकाएक बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। मोहल्ले के लोगों ने काउंसलर को बताया तो पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस संबंध में SHO दविंदर सिंह का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को एक नवजात का भ्रूण नाली में पड़ा मिला है। यह एक नरभ्रूण था। इसे अस्पताल भिजवाने के साथ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा।
Copyright © 2021 About Pathankot | Website by RankSmartz ()