Pathankot City



पठानकोट व सुजानपुर में कुल 1144 लाइसेंसी हथियार, जमा हुए सिर्फ 424

Local News and Events

Local News and Events

14 फरवरी को निकाय चुनाव होने तथा 17 को इनकी गणना करवाए जाने के मद्देनजर हलका पठानकोट तथा सुजानपुर में लाइसेंस हथियार जमा करवाने के प्रशासनिक आदेश जारी हो चुके हैं, परंतु इन आदेशों की समय अवधि खत्म होने के बावजूद भी अभी तक लोगों ने कुल हथियारों के पचास प्रतिशत भी जमा नहीं करवाया है। ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन ने जिन-जिन लोगों के नाम पर लाइसेंस हथियार हैं, उनका डाटा एकत्र करना शुरू कर दिया है। साथ ही सख्त आदेश जारी हुए है कि जिन लोगों की ओर से अभी तक हथियार जमा नहीं करवाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। पठानकोट 1029 व सुजानपुर में 115 लाइसेंसी हथियार

निकाय चुनावों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार हलका पठानकोट में कुल 1029 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं जिसमें से समय अवधि खत्म होने तक कुल 362 लोगों की ओर से हथियार जमा करवाए गए हैं। 667 लोग ऐसे हैं जिनकी ओर से अभी तक हथियारों को जमा नहीं करवाया गया है। लोगों ने इन हथियारों को नजदीकी गन हाउसों तथा संबंधित थानों में जमा करवाया जाना है।

निकाय चुनावों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार हलका पठानकोट में कुल 1029 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं जिसमें से समय अवधि खत्म होने तक कुल 362 लोगों की ओर से हथियार जमा करवाए गए हैं। 667 लोग ऐसे हैं जिनकी ओर से अभी तक हथियारों को जमा नहीं करवाया गया है। लोगों ने इन हथियारों को नजदीकी गन हाउसों तथा संबंधित थानों में जमा करवाया जाना है।

50 प्रतिशत भी जमा नहीं हुए हथियार

इन हिदायतों के अनुसार 14 फरवरी मतदान तथा 17 फरवरी को मतगणना रखी गई थी जिस कारण इन हिदायतों को 20 फरवरी 2021 तक लागू रखे जाने को कहा गया था। परंतु अभी तक पचास प्रतिशत भी हथियार जमा नहीं हुए हैं जो प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों की लगाई ड्यूटियां

एसएसपी पठानकोट ने हथियारों को जमा करवाने के लिए थानों प्रभारियों की ड्यूटियां लगाई हैं। साथ ही इन आदेश की तामील करवाने की हिदायत देने के साथ ही उन लोगों का आंकड़ा एकत्र करने को कहा है जिन्होंने हथियार जमा नहीं करवाए हैं।

हथियार जमा न करवाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि इस संबंधी थाना प्रभारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं तथा हिदायतें जारी की गई है कि जिन लोगों की ओर से अभी तक हथियार जमा नहीं करवाए गए, उनका आंकड़ा एकत्र किया जाए। जिन लोगों ने जो लोग इस समय अवधि के बीच हथियारों को जमा नहीं करवाया, ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद किये जाएंगे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)