शिष्टमंडल ने विधायक विज को सौंपा मांगपत्र

डेथ यूनियन का शिष्टमंडल विधायक अमित विज को मांगपत्र दिया। इस मौके पर शिष्टमंडल में पंजाब प्रधान चरणजीत, जिला प्रधान गौरव ओहरी, गुरमीत, आदेश भट्टी, अश्विनी कुमार, रिकू, ओंकार सिंह, अमित कुमार, ओंकार सिंह, भूपिदर सिंह, बहादर सिंह, अंकुश, गुरमीत, दर्शन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से पहले बिजली बोर्ड में मृतक कर्मचारियों के 6500 आश्रितों को पंजाब सरकार द्वारा नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पर मांग पत्र दिया पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक कर्मचारियों को उस समय जो पत्र दिया गया था। उसमें लिखा गया था बिजली बोर्ड

विभाग में आश्रितों को नौकरी फैसला किया जाएगा तो मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारी आश्रितों को जो उस समय सहायता राशि दी गई थी वह मृतक आश्रित पंजाब सरकार को पैसा जमा कराने को तैयार हैं। इसलिए पंजाब सरकार 2010 से पहले मृतक कर्मचारियों को बिजली बोर्ड विभाग में नौकरी दे। इस मौके विधायक अमित विज ने कहा कि मृतक कर्मचारी परिवार के सदस्यों को नौकरी देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को मांग पत्र भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 2

Scroll to Top