जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की पार्किंग और कैंटीन के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे। शुक्रवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की वर्ष 2021-22 की पार्किंग और कैंटीन की बोली रखी गई थी, लेकिन ज्यादा बोलीदाताओं के न पहुंचने के चलते इसे रद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बोली कि राशि अधिक होने और कोरोना महामारी के करण काम कम होने के चलते कोई भी बोली दाता पार्किंग और कैंटीन लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इसलिए अब फिर से बोली करवाई जाएगी। इससे पहले कोरोना महामारी के चलते देरी से सितंबर में पार्किंग और कैंटीन की बोली करवाई गई थी जिसमें ठेकेदारों को घाटे का सामना करना पड़ा, यही कारण है कि शुक्रवार को डीसी दफ्तर में रखी गई बोली में महज दो ही बोली जाता पहुंच पाए। गौरतलब है कि सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक पार्किंग का ठेका 11 ला़ख रुपये में दिया गया था इसके लिए पार्किंग ठेकेदार ने 5.50 लाख रुपये भी जमा करवा दिए थे लेकिन घाटे के चलते पार्किंग ठेकेदार ने 4 महीने काम कर अधर में ही ठेका छोड़ दिया था। इसी प्रकार कैंटीन का ठेका 16 लाख 80 हजार रुपये में गया था। इसी के चलते इस बार अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के लिए भी कांप्लेक्स प्रशासन ने पार्किंग की शुरुआती बोली 11 लाख रुपये और कैंटीन की बोली 16 लाख 80 हजार रुपये रखी थी जिसके अधिक होने के चलते बोली देने आए दोनों ठेकेदारों को निराश लौटना पड़ा।