Pathankot City
निकाय चुनाव होने के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए है लेकिन, वार्ड नंबर 2 की मेन सड़क की हालत अब भी बदतर बनी हुई है। गंदा पानी सड़क पर पड़े गड्ढों में खड़ा होने से आम राहगीरों व आसपास के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय सड़क से गुजरने वाले कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटें लगवा कर घायल हो चुके है। अभी कुछ दिन पहले चुनाव सिर पर होने से वार्ड में नेता की ओर से सड़क को उखाड़ नई वाटर सप्लाई की पाईप लाइनें डलवाई गई है। परंतु, चुनावों का जोर होने पर आधे अधूरे विकास कार्य वार्ड में करवाने से वार्ड निवासी परेशान हो रहे है। पैदल गुजरना लोगों का मुश्किल हो रहा है।
जल्द सड़क का निर्माण करवा राहत दिलाई जाए
वार्ड निवासी सुक्खा, वीना, परमजीत, सीतू, विजय कुमार ने कहा कि वार्ड की मेन सड़क पिछले कई सालों से टूटी हुई है और टूटी सड़क पर गंदा पानी गड्ढा होने से लोगों का जी का जंजाल बना हुआ है। क्योंकि एक तो सड़क में बड़े गड्ढे है और सभी गड्ढे सड़क के बीचो बीच है। पैदल चलने वाले लोगों को सड़क से गुजरते समय कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गाड़ियों वाले उसी पानी के गड्ढों से जब गाड़ियों सहित गुजरते है तो गंदे पानी के छीटें लोगों के कपड़े पर पड़ते है। बारिश के दिनों में सड़क पर भारी जलभराव हो जाता है। वहीं, रात्रि के समय सड़क से गुजरने वाले लोगों को किसी न किसी हादसे का डर बना रहता है। वार्ड निवासियों ने मांग की कि जिस तरह वार्ड में वाटर सप्लाई की नई पाईप लाइन डलवा लोगों को राहत दिलाई गई है। उसी तरह, उक्त सड़क का भी जल्द निर्माण करवाया जाए, ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()