Pathankot City



सप्ताहभर से को-वैक्सीन की शॉर्टेज, दूसरी डोज लगवाने वालों को वापस लौटा रहे

Local News and Events

Co-vaccine shortages

कोरोना के दोबारा उभार को देखते हुए जिला प्रशासन और सेहत विभाग द्वारा जहां जिले के 57 सेंटरों और 12 जगहों पर कैंप लगाकर रोजाना करीब 6 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं जिले में एक सप्ताह से को-वैक्सीन की शार्टेज चल रही है। जिले के सिविल अस्पताल में वैक्सीन को स्टोर करने वाले रूम में एक सप्ताह से को-वैक्सीन खत्म है। जिससे जहां 6 हजार लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगने के उपरांत अब 42 दिन बीतने पर दूसरी डोज लगवाने सिविल, सीएचसी, पीएचसी समेत सेंटरों पर पहुंच रहे लोगों को वैक्सीन खत्म होने की

बात कहकर वापस लौटाया जा रहा है।

जिससे लोगों के मन में अब डर बैठ गया है कि उन्हें को-वैक्सीन की पहली डोज तो लग गई है, अब को-वैक्सीन की दूसरी डोज कब लगेगी? इसे लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। दूसरी ओर जिले में कोविशील्ड वैक्सीन रोजाना 7 से 8 हजार भेजी जा रही है और सिविल के स्टोर में सिर्फ करीब 6 हजार कोविशील्ड वैक्सीन ही बची है।

सिविल सर्जन बोले…एक-दो दिन में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी

सिविल सर्जन डा.हरविंद्र सिंह का कहना है कि पीछे से ही को-वैक्सीन की शार्टेज आई है। मंगलवार को वैक्सीन लेने को चंडीगढ़ गाड़ी भेजी जाएगी। उम्मीद है कि एक-दो दिन में भारी मात्रा में को-वैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। सोमवार को 5 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी। बता दें कि जिले में अब तक 53090 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना से एक की मौत, 46 नए पॉजिटिव, टी-3 आरएसडी काॅलोनी में 11 मरीज मिलने से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया

पठानकोट में कोरोना पाजिटिव 62 वर्षीय महिला की प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं सोमवार को जिले में कोरोना पाजिटिव नए 46 मरीज मिले है। जबकि 27 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

जिले में मार्च और अप्रैल महीने में अभी तक 35 दिनों के भीतर ही कोरोना पाजिटिव नए 975 मरीज मिल चुके है। वहीं इन 35 दिनों में 585 लोग ही स्वस्थ हुए है।

दो महीनों में अब तक कोरोना पाजिटिव 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना पाजिटिव 316 मरीज एक्टिव चल रहे है। उधर एसएमओ डा.राकेश सरपाल ने बताया कि सोमवार को 1516 सेंपलो की आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 42, रैपिड टेस्ट एंटीजन में 3 लोग और एक मरीज दूसरे जिले का रहने वाला है। सोमवार को 577 लोगों के कोरोना की जांच हेतु सेंपल लिए गए है।

उधर टी-3 आरएसडी कालोनी में कोरोना पाजिटिव 11 मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंधिया लगाई गई है। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना पाजिटिव 6808 मरीज मिल चुके है। जिनमें 6318 लोग ठीक हो चुके है। जिले में कोरोना से 174 लोगों की मौत हुई है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)