चीफ इंजीनियर हाइडल पटियाला के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मोहन लाल, सीनियर कार्यकारी इंजीनियर चरणजीत सिंह, उपमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने उच्च स्तरीय टीम के साथ गुलपुर एस्केप चैनल घरोटा पुल व क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरलोडेड वाहनों व खनन के चलते प्रभावित पुल के बचाव के लिए अधिकारियों से चर्चा भी की। इस मौके पर निर्णय लिया कि जल्द उक्त केस को तैयार कर पावरकाम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, ताकि पुल का बचाव किया जा सके। एक सप्ताह पहले जिलाधीश पठानकोट संयम अग्रवाल ने पुल के प्रति संजीदगी दिखाते हुए चीफ मैनजिग डायरेक्टर पीएसपीसीएल के चेयरमैन को कारवाई के लिए लिखा था। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने चीफ इंजीनियर हाइडल को पूरे केस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पावर जनरेसन के लिए उक्त एस्केप चैनल से पानी गुजारना आवश्यक है। इस लिए जल्द बिना देरी पुल की मजबूती करने के अतिरिक्त पुल की साइडों को मजबूत करना अति आवश्यक है। इस मौके पर जेई तरसेम लाल, सरपंच नरेश कुमार इत्यादि हाजिर थे।