Pathankot City



बिजली व पानी बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

Local News and Events

bjp-took-to-the-streets-to-protest

बिजली व पानी के बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कैप्टन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। दुनेरा में भाजपा की ओर से दिए गए धरने में मुख्य रूप से विधायक दिनेश सिंह बब्बू पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खस्ता हालत सड़कों की कैप्टन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। पिछले चार वर्षों के दौरान क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने कोई विकास नहीं करवाया है। यदि कुछ किया है तो केवल पानी व बिजली के बिलों को बढ़ाकर लोगों को मरने के लिए मजबूर किया है। मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा व जिला प्रधान वरुण विक्की ने कहा कि धार क्षेत्र में पीने वाला पानी सबसे महंगा है। एक तो पहले ही एरिया में तीस दिन के बजाय पंद्रह से बीस दिन ही पानी की सप्लाई होती है। पानी तो समय पर मुहैया करवाना दूर की बात उल्टा बिलों में बढ़ोतरी कर लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। पहले अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में मासिक 75 रुपये बिल आता था, जिसे अब बढ़ाकर 170 रुपये कर दिया गया है। कैप्टन सरकार ने घर- घर नौकरी देने का यह वायदा किया गया था, वह भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है। घर- घर रोजगार के नाम पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। धार जैसे पिछड़े इलाके में युवाओं के रोजगार के लिए सरकार ने कुछ प्रबंध नहीं किया है। यहां पर किसी प्रकार का कोई उद्योग स्थापित नहीं किया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है। धार ब्लाक की किसानों की लगभग 1000 एकड़ भूमि जिस पर किसान लंबे समय से खेती कर रहे हैं सरकार उसे छीनने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रधान वरुण विक्की, मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, मंडल सचिव युवराज ठाकुर, धार मंडल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लवनीश ठाकुर, महिला मोर्चा सचिव धार कलां शिवानी जसरोटिया, पूर्व सचिव धार बिशन सूदन, सरपंच करनैल सिंह, सरपंच कुलवंत सिंह, सरपंच कमलजीत ठाकुर, सरपंच पूर्ण धीमान, पूर्व सरपंच हरनाम सिंह, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, दीक्षित ठाकुर, मुनीश्वर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


0 Comments


    Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)