Pathankot City
ढांगू रोड नैरोगेज रेलवे फाटक को शुक्रवार सुबह 10:30 बजे अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया। इसके चलते करीब आधा घंटा फाटक बंद रहा और जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। उधर आरपीएफ ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। सुबह पठानकोट से जोगिद्रनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए रेल कर्मी फाटक बंद कर रहा था। फाटक बंद होता देख पीर बाबा चौक से आ रहे अज्ञात वाहन ने जल्दी से निकालने की कोशिश की। एक तरफ वाला फाटक तो वह क्रास कर गया, परंतु दूसरा फाटक डाउन हो चुका था जिसे उसने धक्का मारकर तोड़ दिया। फाटक को तोड़ने के बाद वह सीधे निकल गया। इसके बाद टूटे फाटक के स्थान पर चेन बांध कर फाटक बंद किया गया। फाटक मैन ने इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दी जिसके बाद संबंधित विभाग के स्टाफ ने आकर फाटक को वेल्डिग कर ठीक किया।
0 Views