Pathankot City



60 हजार यूनिटों में सिर्फ 5700 ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स

60 हजार यूनिटों में सिर्फ 5700 ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स

60 हजार यूनिटों में सिर्फ 5700 ने भरा प्रॉपर्टी टैक्स

राज कुमार राजू, पठानकोट : नगर निगम पठानकोट वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में वसूले जाने वाले टारगेट से पिछड़ता नजर आ रहा है। निगम ने इस साल 3.03 करोड़ रुपये का टारगेट रखा था, लेकिन साढ़े चार माह बीत जाने के बाद भी जिले भर के प्रॉपर्टी टैक्स धारकों से मात्र 64 लाख रुपये बसूल कर पाया है। बीते चार माह में 60 हजार यूनिटों में सिर्फ 5700 ने ही प्रॉपर्टी टैक्स भरा है।

हैरानी की बात है कि प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में राजस्व को बढ़ाने के लिए जहां निगम ने लोगों को कई तरह के टैक्स छूट ऑफर दिए, वहीं राशि जमा न करवाने की सूरत में नोटिस इत्यादि देने के लिए चेतावनी भी दी। बावजूद इसके लोगों ने परवाह किए बिना टैक्स जमा करवाने में रुचि नहीं दिखाई। इस वित्तीय वर्ष में 2.75 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इसमें पिछले साल का पे¨डग 28 लाख रुपये भी जमा कर कुल राशि तीन करोड तीन लाख रुपये रखी गई थी। अब लगभग आधा साल बीतने के समीप पहुंचते ही निगम ने एकाएक ही इसमें तीव्रता लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। निगम का टारगेट है कि आगामी डेढ़ माह में इस टारगेट की राशि को एक करोड़ से अधिक किया जाए। इसके लिए अध्किारियों ने अब योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।

नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक दस प्रतिशत की छूट दी है। टैक्स जमा करने के लिए निगम की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है। ये कर्मचारी टैक्स जमा करवाने आने वाले लोगों को उनका टैक्स बनाकर देंगे तथा बनती राशि निगम अकाउंट में जमा करेंगे।

टैक्स बसूली के लिए निगम करवाएगा मुनादी

नगर निगम टैक्स बसूली के लिए जहां एसएमएस तथा कर्मचारियों की टीमें गठित कर इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जुट गया है। दूसरी ओर अब उन्होंने मुनादी करवाने का भी निर्णय लिया है। अगले सप्ताह से निगम के अधीन आते क्षेत्रों में लाउड स्पीकरों के माध्यम से मुनादी करवाने की योजना तैयार कर चुका है। मुनादी करवाने वाली टीमें न केवल शहर अपितु निगम में शामिल हुए 17 नए गांवों में भी जाएंगी। वहां लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिये जागरूक किया जाएगा।

सरकारी विभागों का भी प्रॉपर्टी टैक्स बकाया शेष

– 3 लाख रुपये पावरकॉम का बकाया।

– 5 लाख रुपये पंजाब रोडवेज डिपो

– 4 लाख रुपये वेयर हाऊस पर

– 4 लाख रुपये तीनों थानों का बकाया शेष।

13 हजार से अधिक लोगों को जारी किए नोटिस : सुपरिंटेंडेंट

नगर निगम पठानकोट के सुपरिंटेंडेंट एवं प्रापर्टी टैक्स इंचार्ज इंद्रजीत ¨सह ने माना कि वह अभी टारगेट से काफी पीछे हैं। लक्ष्य को हासिल करने के लिये निगम ने अब कमर कस ली है। नई योजना बनाई गई है, प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को अब एसएमएस भेजे जा रहे हैं।्र साथ ही विभाग ने अभी पिछले दिनों 13 हजार 500 से अधिक लोगों को नोटिस भी निकाले हैं। इन नोटिस के माध्यम से लोगों को चेताया गया है कि वह जल्द अपना बनता टैक्स जमा करवाएं अन्यथा उनकी प्रॉपर्टी सील कर दी जाएगी।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)