Pathankot City



250 प्वाइंट्स पर जाकर अटकी एलईडी लगाने का काम

अटकी एलईडी लगाने का काम

250 प्वाइंट्स पर जाकर अटकी एलईडी लगाने का काम

करोड़ों रुपये के बिजली बिलों के बोझ को कम करने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में सोडियम लाइट को एलईडी में बदलने की योजना पर शुरू हुआ काम अधर में लटक गया है। शहर के 8390 प्वाइंट को एलईडी में तबदील करने का शुरू हुआ काम 250 प्वाइंट के बाद ही बंद हो गया है।

सोडियम स्ट्रीट लाइट को एलईडी में तबदील करने वाली ईईएसलएल (एनर्जी एफीसेंसी से¨वग लिमिटेड) कंपनी का पिछले चार माह से कोई भी अधिकारी वापस नहीं आया जिस कारण निगम पर स्ट्रीट लाइटों का बिल कम नहीं हो पा रहा। निगम को उम्मीद थी कि अगर एक वर्ष के दौरान सारे शहर की स्ट्रीट लाइट एलईडी में तबदील हो जाती तो उसे प्रति वर्ष कम से कम एक करोड़ का आर्थिक तौर पर लाभ होना था जो संभव होता नहीं दिखाई दे रहा।

शहर के 8700 से अधिक स्ट्रीट लाइट प्वाइंट्स पर आज भी 250 वाट से जग रहे हैं जबकि, एलईडी 60 वाट में उतनी ही रोशनी मुहैया करवाती है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)