Pathankot City



शादी का झांसा देकर ठगी करने का तीसरा आरोपी काबू

शादी का झांसा देकर ठगी करने का तीसरा आरोपी काबू

शादी का झांसा देकर ठगी करने का तीसरा आरोपी काबू

शादी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने के एक आरोपी को जिला पुलिस ने बटाला से काबू किया है।

आरोपी को रविवार को सिविल अस्पताल पठानकोट में मेडिकल के लिए लाया गया जहां बाद में उसे माननीय कोर्ट पेश में किया गया।

आरोपी की पहचान गुरचरण ¨सह निवासी मिश्रपुरा बटाला के रूप में हुई है।

एएसआइ हरप्रीत ¨सह ने बताया कि दिसंबर-2016 को गुरदासपुर निवासी सलविन्द्र ¨सह ने थाना डिवीजन नम्बर-1 में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि पलविन्द्र कौर, विनय कुमार निवासी जालंधर तथा बटाला निवासी गुरचरण ¨सह ने धोखे से उनकी शादी करवाकर उनसे 20 हजार की ठगी की है।

सलविन्द्र ¨सह ने आरोप लगाया कि विनय तथा गुरचरण ¨सह ने एक साजिश के तहत उसकी शादी पलविन्द्र कौर से करवाई तथा इसके एवज में उससे 20 हजार की नकदी ली। परन्तु शादी की अगली सुबह ही साजिश के तहत उसकी पत्नी पलविन्द्र कौर ने उसे कहा कि उसकी मौसी बीमार है तथा इसी संबंध में वह पठानकोट जा रही है। पलविन्द्र तथा विनय से धोखे से पठानकोट से जालंधर जाने की योजना बनाई थी। परन्तु सलविन्द्र को उनकी साजिश का पता चल गया तथा उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर उक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करवा दिया।

मामला दर्ज होने के बाद गुरचरण ¨सह बटाला से कहीं अन्य जगह भाग गया तथा छिप कर बाहर रहने लगा। एएसआई हरप्रीत ¨सह ने बताया कि पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। इसी पर पुलिस ने दबिश कर उसे मौके पर ही काबू कर लिया।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)