Pathankot City



पांच टायर गोदामों में मिला लारवा

गोदामों में मिला लारवा

पांच टायर गोदामों में मिला लारवा

पठानकोट अर्बन एरिया के लोगों के डेंगू-मलेरिया से बचाने के उद्देश्य से निगम व सेहत विभाग द्वारा मिल जीटी रोड सरना अड्डा पर स्थित कबाड़ टायरों के गोदामों में छापे मारी की।

सेहत विभाग की हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम के सीनियर इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा तथा निगम के नोडल अधिकारी विक्रम ¨सह की मौजूदगी में छापेमारी में चार पुराने टायरों के गोदामों तथा एक सीमेंट पाईप फेक्ट्री में डेंगू-मलेरिया के लारवे की जांच हुई।

इस जांच में सभी पांचों संस्थानों में पड़े कबाड़ से डेंगू लारवा पाया गया। इसे देख टीम ने मौके पर संस्थानों के मालिकों के नाम चलान काटे गए हैं। वहीं इन दुकानदारों को डेंगू मलेरिया से बचने के लिए खासकर सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक भी किया गया।

जांच टीम के हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा व निगम के नोडल अधिकारी विक्रम ¨सह ने बताया कि सेहत विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार आज टीम ने जीटी रोड़ पर स्थित सरना अड्ड पर स्थापित चार कबाड़ टायर गोदामों तथा एक सीमेंट पाइप फेक्ट्री में डेंगू लारवा जांचा है। इन सभी दुकानों से डेंगू लारवा पाए जाने पर दुकान मालिकों के नाम चलान काटे गए हैं।

नगर निगम टीम ने दुकानदारों को नगर निगम में चलान भुगतने की तारीख 28 जुलाई दी है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)