Pathankot City



दौलतपुर में गंदा पानी पीने से 12 लोग बीमार

शहरके वार्ड नंबर 44 दौलतपुर (रविदास नगर) में सीवरेजयुक्त गंदा पानी पीने से 12 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। इनमें से 7 लोगों का सिविल अस्पताल 5 का प्राइवेट अस्पतालों में ट्रीटमेंट चल रहा है। पीड़ितों में राज कुमार और उसकी प|ी कमलेश, बेटी नीतू, बेटा बलजिंद्र, पिता बूटा राम, बेटा राज कुमार और अन्य लोगों में अनामिका, आरती, जागीरो देवी, कोमल, सीमा का उपचार चल रहा है। मरीजों का इलाज कर रही डाॅ. मिक्की का कहना है कि सीवरेज मिक्स पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं।

सिविल अस्पताल में भर्ती राज कुमार, बूटा राम जागीरो देवी ने बताया कि 4-5 दिनों से उन्हें पेट में दर्द के साथ उल्टियां दस्त लग गए। उन्होंने सोचा कि मौसम चेंज के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने निजी क्लीनिकों से मेडिसन ली, लेकिन धीरे-धीरे मोहल्ले में अन्य लोगों को भी उल्टियां-दस्त से पीड़ित होने लगे। बाद में पता चला कि घरों में सीवरेज युक्त पानी की सप्लाई होने से लोग बीमार हो रहे हैं। वार्ड पार्षद भगवती का कहना है कि उन्हें मोहल्ले में गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिली है। पार्षद का कहना है कि वार्ड नं. 43 के पार्षद विजय चूनी ने अपने वार्ड में पड़ते नाले का सारा पानी उनके वार्ड में लगते सीवरेज में फैंक दिया था, जिससे बारिश के बाद सीवरेज युवक्त पानी लोगों के घर सप्लाई हुआ है। इस संबंधी निगम मेयर अनिल वासुदेवा विधायक अश्विनी शर्मा को जानकारी दे दी गई है। वार्ड नं. 43 के पार्षद विजय चूनी का कहना है कि जो वार्डों में सीवरेज है, वह सांझे हंै, मेरा भगवती प्रसाद का सीवरेज नहीं है। बारिश के कारण लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई हुई। वहीं, डाॅ. एनके सिंह ने कहा कि हो सकता है गलत खान-पान की वजह से लोग बीमार हुए हों, सोमवार को टीम भेजकर जांच करा लेंगे।

SOURCE: goo.gl/jOeYc8


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)