Pathankot City



शहरी आवास योजना का बेघर परिवारों को मिलेगा लाभ

बेघर परिवारों को मिलेगा लाभ

शहरी आवास योजना का बेघर परिवारों को मिलेगा लाभ

सभी के लिए मकान का स्वप्न पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पंजाब शहरी आवास योजना शहरी बे-घर परिवारों के लिए लाभदायक होगी।

कम ब्याज की दर से अधिक लोन मुहैया करवाने के लिए इस योजना को शुरू करना सरकार का बढि़या प्रयास है। यह जानकारी डीसी नीलिमा ने दी। इसका पिछड़ी व अन्य जाति के लोगों को बेहद लाभ होगा। यह लाभ एससी व बीसी परिवारों जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है।

उन्हें ईडब्ल्यूडी एस 325 वर्ग गज का मकान मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यू एस कैटागिरी व अन्य जाति के लाभांवितों को डेढ़ लाख रुपये की सहायता भी दी जाएगी।

क्रेडिट ¨लक सबसिडी के तहत मकान बनाने के लिए जिन शहरी परिवारों की आमदन 3 लाख रुपये तक है उन्हें 6.5 ब्याज दर पर 6 लाख रुपए का बीस वर्ष के लिए कर्ज मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार विभिन्न आमदनी वाले शहरी परिवारों को विभिन्न ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण या वर्तमान मकान में बढ़ोतरी करने के लिए 1.5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)